यूक्रेन पहुंचकर जेलेंस्की से मिले जापान के PM
जापान के प्रधानमंत्री फूमियो किशिदा मंगलवार को यूक्रेन दौरे पर थे। यहां उन्होंने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। किशिदा ने रूस-यूक्रेन जंग में मारे गए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान वो कीव के पास स्थित बूचा शहर भी पहुंचे। यहां के नरसंहार में रूसी सैनिक पर 410 आम नागरिकों की हत्या करने का आरोप है।
जॉइंट न्यूज कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए किशिदा ने यूक्रेन को 470 मिलियन डॉलर (3 हजार 884 करोड़ रुपए) की मदद देने की घोषणा की है। इन पैसों का इस्तेमाल यूक्रेन के एनर्जी सेक्टर और बाकी इंडस्ट्रीज के डेवलपमेंट में होगा। इसके अलावा जापान ने NATO ट्रस्ट फंड से यूक्रेन को गैर-घातक हथियार खरीदने के लिए 30 मिलियन डॉलर (248 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की है।