अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन:सोमनाथ मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के गुजरात दौरे का आज दूसरा दिन है। रविवार को गृह मंत्री जूनागढ़ जिला बैंक मुख्यालय का शिलान्यास करेंगे और जूनागढ़ में APMC किसान भवन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा शाह सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे और सोमनाथ ट्रस्ट के मोबाइल ऐप की लॉन्चिंग के साथ विकास कार्यों का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। शाम 5 बजे वे गुजरात सेंट्रल यूनिवर्सिटी के कॉन्वोकेशन में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।