दिल्ली में कांग्रेस कमेटी की बैठक शुरू:कर्नाटक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा
दिल्ली में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) की बैठक शुरू हो गई है। बैठक में कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होने की संभावना है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उम्मीदवारों की पहली लिस्ट 18 मार्च यानी कल जारी हो सकती है।
बैठक में कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी मौजूद हैं। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में कर्नाटक शिवकुमार के भाई डीके सुरेश का भी नाम हो सकता है। डीके सुरेश अभी राज्य में कांग्रेस के इकलौते सांसद हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च के आखिरी हफ्ते में चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। हाल ही चीफ इलेक्शन कमिश्नर राजीव कुमार 3 दिन के कर्नाटक दौरे पर थे। वे यहां विधानसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे।