विदेशी मीडिया ने दीपिका को बताया ब्राजीलियन मॉडल:
13 मार्च को लॉस एंजिल्स में हुई ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहचान गलत बताई गई। इस दौरान विदेशी मीडिया चैनल ने उनकी पहचान हॉलीवुड मॉडल कैमिला अल्वेस बताई। विदेशी मीडिया के इस रवैये पर दीपिका के फैंस भड़क उठे और ट्वीट के जरिए चैनल को खरी खोटी सुना डाली।
दरअसल, मीडिया ने दीपिका के फोटो पर उनकी पहचान कैमिला अल्वेस बताई गई है, जो कि एक ब्राजीलियन मॉडल हैं। इस पर भड़के फैंस ने कहा कि दीपिका खुद ही इंटरनेशनल सिनेमा इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। इसके बावजूद अगर विदेशी मीडिया उन्हें नहीं पहचान पाता है, यो यह सरासर नस्लवाद और मीडिया चैनल की सरासर लापरवाही है।