नॉर्थ कोरिया ने सबमरीन से दागीं दो क्रूज मिसाइलें
नॉर्थ कोरिया ने रविवार को एक सबमरीन से दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइलें दागीं। इसकी जानकारी सोमवार को खुद नॉर्थ कोरिया की स्टेट न्यूज एजेंसी KCNA ने दी है।
स्ट्रैटेजिक का इस्तेमाल उन हथियारों के लिए किया जाता है जिनमें न्यूक्लियर कैपिबिलिटी होती है। ये क्रूज मिसाइलें साउथ कोरिया और अमेरिका के जॉइंट मिलिट्री ड्रिल से एक दिन पहले फायर की गई हैं।
साउथ कोरिया ने मिलिट्री को हाई अर्लट पर रखा
KCNA ने कहा कि मिसाइल लॉन्च कर हमने खुद को US और उसकी कठपुतली साउथ कोरिया से पनप रहे खतरे से बचाया है। दोनों मिसाइलें “8.24 योंगुंग” नाम की सबमरीन से दागीं गई थी। जिन्होंने 1500 किलो मीटर की दूरी तय की।