SVB के बाद अमेरिका का सिग्नेचर बैंक भी बंद
सिलिकॉन वैली बैंक (SVB) के बाद अब सिग्नेचर बैंक को भी अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है। सिग्नेचर बैंक के पास क्रिप्टोकरेंसी का स्टॉक था। इसके जोखिम को देखते हुए बैंक को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया है। शुक्रवार को इस बैंक के शेयर्स में भी गिरावट देखने को मिली थी।
सिग्नेचर बैंक न्यूयॉर्क में एक बड़ा वित्तीय संस्थान है। ये बड़ी-बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों को कर्ज देता है। इस बैंक ने रेगुलेटर्स के कहने के बाद रविवार को अपनी सर्विसेज बंद कर दी। रेगुलेटर का कहना है कि अगर ये बैंक खुला रहता है तो फाइनेंशियल सिस्टम के लिए एक बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
न्यूयॉर्क स्टेट के फाइनेंस सर्विस डिपार्टमेंट के अनुसार, फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (FDIC) ने सिग्नेचर को अपने कंट्रोल में ले लिया, जिसके पास पिछले साल के अंत में 110.36 बिलियन डॉलर की संपत्ति थी। यूएस ट्रेजरी डिपार्टमेंट और अन्य बैंक नियामकों ने एक जॉइंट स्टेटमेंट में कहा, ‘सिग्नेचर बैंक और सिलिकॉन वैली बैंक के किसी भी नुकसान का बोझ टैक्सपेयर्स को नहीं उठाना पड़ेगा।’