सिसोदिया-जैन की जगह लेंगे आतिशी और सौरभ भारद्वाज
दिल्ली सरकार के मंत्री रहे मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भेजने की कहानी आम आदमी पार्टी घर-घर जाकर लोगों को सुनाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई बैठक में 5 मार्च से कैंपेन शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसमें लोगों को बताया जाएगा कि दिल्ली के शिक्षा और स्वास्थ्य मॉडल से परेशान होकर भाजपा ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल भिजवाया है। इस डोर-टु-डोर कैंपेन का नेतृत्व इलाके के विधायक करेंगे।
बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल ने कहा- मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में दिल्ली को मॉडल बनाया। अमेरिका के राष्ट्रपति की पत्नी भी दिल्ली के स्कूल देखने आईं। सिसोदिया और जैन पर दुनिया को गर्व है, इसी से परेशान होकर PM ने उन्हें जेल भिजवाया है। केजरीवाल ने कहा- यह मामला भ्रष्टाचार का नहीं है। अगर सिसोदिया और जैन भाजपा में शामिल हो जाएं तो तुरंत रिहा हो जाएंगे।