तेलंगाना में समय से पहले चुनाव की आशंका:KCR कर सकते हैं सिफारिश
तेलंगाना में साल 2023 के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन बीजेपी नेताओं को आशंका है कि सीएम KCR राज्य में जल्द चुनाव कराने की सिफारिश कर सकते हैं। इसीलिए बीजेपी ने राज्य में पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करने का अभियान शुरू कर दिया है।
मंगलवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के दिल्ली स्थित घर में तेलंगाना चुनाव की रणनीति बनाने को लेकर अहम बैठक हुई। 4 घंटे तक चली इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह सहित राज्य के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे। इसमें तय किया गया कि बीजेपी के टॉप लीडर्स आने वाले महीनों में राज्य में रैलियां करेंगे। पार्टी ने जनता से जुड़ने के लिए प्रजा गोसा, बीजेपी भरोसा’ और प्रजा संग्राम यात्रा अभियान शुरू करने का फैसला लिया है।
दिल्ली में हुई इस बैठक में जेपी नड्डा, अमित शाह के अलावा भाजपा तेलंगाना अध्यक्ष बंदी संजय, राज्य प्रभारी तरुण चुग, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डीके अरुणा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सुनील बंसल, सांसद अरविंद धरमपुरी, सुधाकर रेड्डी-टीएन, के लक्ष्मण सहित कई नेता मौजूद रहे।