लालू बोले- BJP पार्टी नहीं, RSS का मुखौटा:महागठबंधन की रैली में कहा- दोनों आरक्षण विरोधी
बिहार के पूर्णिया में शनिवार को महागठबंधन की महारैली हुई। इसमें नीतीश-तेजस्वी समेत महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए। रैली को RJD सुप्रीमो लालू यादव ने वर्चुअली संबोधित किया। सिंगापुर से किडनी ट्रांसप्लांट करवाने के बाद लालू फिलहाल दिल्ली में हैं।
लालू ने कहा- भाजपा कोई पार्टी नहीं, वो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का मुखौटा है। भाजपा और RSS घोर आरक्षण विरोधी हैं। एकजुट रहिए। हम साथ रहेंगे तो ये लोग कुछ नहीं कर पाएंगे। देश से नरेंद्र मोदी सरकार की विदाई का समय आ चुका है। हम और नीतीश एक हो गए हैं। अब हमेशा साथ रहेंगे। 2024 में रिकॉर्ड तोड़ना है।
लालू बोले- मैंने RSS के रथ को रोका था
लालू यादव ने याद दिलाया कि बिहार वालों के साथ मिलकर मैंने RSS के रथ को रोका था। बिहार की करवट पर देश में हवा बदलती है। ये जो RSS है यह गुरु गोलवलकर की पार्टी है। गोलवलकर ने ‘बंच ऑफ थॉट्स’ में दो खतरनाक बातें लिखी हैं। पहली- काशी विश्वनाथ मंदिर में अगर कोई दलित पूजा करने पहुंच जाए तो उसको जूते से मारकर बाहर करो।