पाकिस्तान का बनना मानव इतिहास की बड़ी भूल:पड़ोसी देश से लौटने के बाद जावेद अख्तर बोले
जावेद अख्तर आज यानी 24 फरवरी को एबीपी न्यूज के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी पाकिस्तान यात्रा का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि कोई भी देश किसी धर्म से नहीं बनता, पाकिस्तान तो पहली बात बनना ही नहीं चाहिए था। पाकिस्तान का बनना तर्कपूर्ण नहीं था।
अगर कोई किताब लिखी जाए कि मानव ने अपने इतिहास में कौन से ऐसे 10 ब्लंडर्स किए हैं, तो उसमें पाकिस्तान का बनना भी एक होगा। जावेद अख्तर ने कहा कि जब वो पाकिस्तान से लौटे तो लोगों का ऐसा रिएक्शन था जैसे कि वो थर्ड वर्ल्ड वॉर जीत के आ रहे हो।
पाकिस्तान से लौटने के बाद कई कॉल्स और मैसेज आए- जावेद
जावेद अख्तर ने इस समिट में कहा, ‘जब मैं पाकिस्तान से लौट के आया तो ऐसा लग रहा था जैसे थर्ड वर्ल्ड वॉर जीत के आया हूं, मेरे पास कई सारे कॉल्स और मैसेज आने लगे थे। मैंने सोचा कि ऐसा क्या तीर मार दिया था, जो बात मैंने वहां बोली वो तो कहना जरूरी था।