MCD स्टैंडिंग कमेटी इलेक्शन में आधी रात मारपीट
दिल्ली नगर निगम (MCD) गुरुवार को भारी हंगामे के चलते कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई। अब स्टैंडिंग कमेटी के 6 सदस्यों का चुनाव शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। बुधवार दोपहर से गुरुवार सुबह तक सदन की कार्यवाही 6 बार स्थगित की गई। भाजपा ने AAP पर वोट की गोपनीयता भंग करने का आरोप लगाया है।
वही, MCD के बाद अब भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नेताओं-अफसरों की जासूसी करवाने के मामले में AAP दफ्तर के बाहर हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्टी CM मनीष सिसोदिया का इस्तीफा मांगा। गृह मंत्रालय ने बुधवार को केजरीवाल सरकार की फीडबैक यूनिट के जरिए जासूसी कराने के आरोपों पर सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की मंजूरी दी थी।