Elon Musk टैक्स देने से बचने के लिए टेस्ला के शेयर बेचना चाहते हैं
नई दिल्ली
Elon Musk news: दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क ने शनिवार को ट्विटर पर एक पोल शुरू किया है। एलन मस्क ने इस पोल में लोगों से पूछा है कि क्या उन्हें टेस्ला के 10 फ़ीसदी शेयर बेच देना चाहिए। सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर एलन मस्क के 62 मिलियन से अधिक फॉलोअर हैं। एलन मस्क ने टेस्ला इंक के 10 फ़ीसदी शेयर बेचने के लिए अपने प्रशंसकों की राय जानने की इच्छा व्यक्त की है।
सोशल मीडिया साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से एलन मस्क इस बारे में राय उनकी राय जानना चाहते हैं। ट्विटर पोल वास्तव में इस तरह के फैसले लेने के लिए अनौपचारिक माध्यम है। एलन मस्क ने पहले कहा है कि वह इस साल की चौथी तिमाही में टेस्ला इंक में अपनी हिस्सेदारी कम करने पर विचार कर रहे हैं।
टैक्स चुकाने का मसला
सितंबर में कोड कॉन्फ्रेंस में एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला इंक में उनका स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने वाला है। इसके लिए उन्हें सरकार को 50 फ़ीसदी से अधिक टैक्स चुकाना पड़ सकता है। इस वजह से वे चाहते हैं कि स्टॉक ऑप्शन एक्सपायर होने से पहले वे अपनी हिस्सेदारी बेचकर पैसे जुटा सकें।
अगले साल होंगे बेकार
टेस्ला इंक के मालिक एलन मस्क ने कोड कांफ्रेंस में कहा था, “मेरे पास कई ऐसे विकल्प हैं जो अगले साल की शुरुआत में एक्सपायर हो रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस साल की चौथी तिमाही में इन्हें बेच दिया जाए। मुझे ऐसा करना पड़ेगा नहीं तो वह एक्सपायर होने के बाद बेकार हो जाएंगे।”