हिंदूनबर्ग रिपोर्ट का कहर, गिरते-गिरते 52 हफ्ते के लो पर पहुंचे अडानी ग्रुप के तीन शेयर
नई दिल्ली: अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म Hindenburg Research की रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया है। ग्रुप की तीन कंपनियों के शेयर गिरते-गिरते आज 52 हफ्ते के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गए। इनमें अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) शामिल हैं। इनके अलावा अडानी पावर (Adani Power) का शेयर भी पांच फीसदी गिर गया। ग्रुप की दूसरी कंपनियों के शेयरों में भी उतारचढ़ाव का दौर रहा। Hindenburg Research की रिपोर्ट आने के बाद अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से कम हो चुका है। साथ ही ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी (Gautam Adani) की नेटवर्थ भी आधी से कम रह गई है। इस दौरान वह अमीरों की लिस्ट में तीसरे से 21वें नंबर पर खिसक गए हैं।