विधानसभा चुनाव से पहले सीएम भूपेश बघेल का बड़ा प्लान
रायपुर: छत्तीसगढ़ देश के उन राज्यों में शुमार है जहां नवाचारों का दौर जारी है, अब राज्य में उद्योग नीति की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की तैयारी चल रही है। इसके जरिए ग्रामीण क्षेत्र की अधोसंरचना में सुधार के साथ रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। राज्य में ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को मजबूत करने के साथ रोजगार मुहैया कराने के प्रयास जारी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ग्रामीण उद्योग नीति बनाने का मन बनाया है। उनका कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के अवसरों में वृद्धि के लिए नई उद्योग नीति की तर्ज पर जल्द ही ग्रामीण उद्योग नीति बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाए।