वरुण-नताशा की वेडिंग एनिवर्सरी में लगा सेलेब्स का जमावड़ा
बॉलीवुड के पॉपुलर कपल वरुण धवन और नताशा दलाल अपनी शादी की दूसरी एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस खास मौके पर वरुण ने मंगलवार (24 जनवरी) को अपने घर पर बॉलीवुड फ्रेंड्स के लिए एक पार्टी होस्ट की। इस पार्टी में सारा अली खान से लेकर अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा तक शामिल हुए।
6वीं क्लास से हैं दोस्त वरुण-नताशा
वरुण धवन ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान नताशा के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘नताशा से जब मैं पहली बार मिला था, तब हम 6वीं क्लास में थे। तब हम एक-दूसरे को डेट नहीं कर रहे थे। हम करीब 12वीं क्लास तक करीब थे। एक बार स्कूल में लंच ब्रेक था। मैं बास्केटबॉल कोर्ट में था तभी मैंने नताशा को वहां से गुजरते हुए देखा, मुझे लगता है कि वही वो पल था, जब मुझे उनसे प्यार हो गया था।’