संतुलित खेल दिखा रहा भारत, ऑस्ट्रेलिया का आक्रामक खेल
ओडिशा में चल रहे पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में गजब का रोमांच दिख रहा है। डिफेंडिंग चैम्पियन बेल्जियम सहित ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड्स, जर्मनी, अर्जेंटीना के साथ भारत भी टाइटल के लिए दावेदारी पेश कर रही है। मौजूद वर्ल्ड कप में सबसे मजबूत टीम ऑस्ट्रेलिया पुरानी स्ट्रैटजी फिटनेस और आक्रामकता के साथ खेल में आगे बढ़ रही है। वहीं, भारतीय टीम संतुलित खेल दिखा रही है। इस बीच, जर्मनी की बात करें तो वह बॉल कंट्रोल के साथ लॉन्ग पासेस के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। तीन बार की चैम्पियन नीदरलैंड्स की टीम में पिछले कुछ सालों में फिटनेस की कमी दिख रही है, लेकिन उसके बावजूद टीम लगातार अच्छा कर रही है। बेल्जियम अपनी प्लानिंग के साथ आगे लगातार बढ़ रही है। मौजूदा वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, नीदरलैंड्स अपने-अपने ग्रुप में टॉप पर हैं, जबकि भारत, जर्मनी और अर्जेंटीना दूसरे नंबर पर हैं। जानते हैं टूर्नामेंट में टीमें कैसा खेल दिखा रही हैं…
भारतीय टीम-पिछले चार-पांच मैचों को अगर देखा जाए तो भारत भी संतुलन के साथ अटैकिंग खेल रही है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत को ऑस्ट्रेलिया से थोड़ा संभल कर खेलना होगा। इसके अलावा अन्य टीमों को टक्कर देने में सफल रहेगी। हालांकि, भारत को पेनल्टी कॉर्नर और स्ट्रोक को मिस नहीं करना चाहिए। इसके अलावा टीम के खिलाड़ियों को इंजरी से भी बचना होगा। ऑस्ट्रेलिया को ज्यादा गोल करने से रोकना होगा।