तालिबान ने भरे स्टेडियम में 4 लोगों के हाथ काटे:पीड़ितों पर चोरी का आरोप था
अफगानिस्तान में मंगलवार को तालिबान ने एक फुटबॉल स्टेडियम में भारी भीड़ के सामने चार लोगों के हाथ काट दिए। इन सभी पर चोरी का आरोप था। द सन की रिपोर्ट के अनुसार, गवर्नर कार्यालय के एक प्रवक्ता हाजी जैद ने बताया कि इसके अलावा स्टेडियम में अवैध संबंध बनाने के आरोपी 5 युवकों को 35-39 बार कोड़े भी मारे गए।
यह घटना कंधार के अहमद शाही स्टेडियम में हुई। सजा के समय तालिबान के अधिकारी, धार्मिक मौलवी, बुजुर्ग और स्थानीय लोग स्टेडियम में मौजूद थे। मानवाधिकार अधिवक्ता और अफगान पुनर्वास मंत्री और शरणार्थियों के मंत्री के पूर्व नीति सलाहकार शबनम नसीमी ने इस घटना की तस्वीर शेयर की है। इसमें देखा जा सकता है कि 9 लोग घास पर बैठे अपनी सजा का इंतजार कर रहे हैं।
‘इतिहास खुद को दोहरा रहा’
अफगानिस्तान के पत्रकार तजुदेन सोरौश ने ट्विटर पर स्टेडियम के बाहर के दृश्य की एक तस्वीर भी शेयर की और कहा- इतिहास खुद को दोहरा रहा है। 1990 के दशक की तरह तालिबान ने सार्वजनिक दंड देना शुरू कर दिया है।