दुनियाभर में प्रवासी भारतीयों की सॉफ्ट पावर:अमेरिकी सरकार व्हाइट हाउस में मनाती है दिवाली

प्रवासी भारतीय दिवस के मौके पर दुनियाभर से भारतीय मूल के लोग मध्य प्रदेश के इंदौर पहुंचे हैं। UN इंटरनेशनल माइग्रेशन रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में करीब 1.80 करोड़ प्रवासी भारतीय हैं। इनमें से करीब 70% अमेरिका, UAE, सऊदी अरब, मलेशिया, ब्रिटेन, कनाडा और श्रीलंका में हैं।

प्रवासियों ने 2021 में 87 अरब डॉलर (करीब 6.5 लाख करोड़ रु.) भारत भेजे। यह रकम 2020 से 4.6% ज्यादा है। ये आंकड़े प्रवासी भारतीयों की आर्थिक ताकत बताते हैं, लेकिन इसका एक दूसरा पक्ष प्रवासी भारतीयों का ‘सॉफ्ट पावर’ है। इसके चलते ही ही व्हाइट हाउस में दिवाली सेलिब्रेशन होता है, तो यूनाइटेड अरब एमिरेट्स यानी UAE में करोड़ों रुपए का हिंदू मंदिर बनकर तैयार है।

प्रवासियों का मतलब ब्रेन ड्रेन नहीं ब्रेन गेन
प्रवासी भारतीय दिवस मनाने की शुरुआत 2003 में हुई थी। इसके लिए लक्ष्मीमल सिंघवी समिति ने सिफारिश की थी। 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था- हम ब्रेन ड्रेन को अब ब्रेन गेन में बदलने के रास्ते पर चल रहे हैं। हम चाहते हैं कि दूसरे देशों में रह रहे भारतीयों को ‘अधिकतम सुविधा’ और ‘न्यूनतम असुविधा’ मिले। इससे देश को फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *