जिनेदिन जिडान ब्राजील फुटबॉल टीम के कोच बन सकते हैं
फ्रांस के जिनेदिन जिडान ब्राजील फुटबॉल टीम के नए कोच बन सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्राजील फुटबॉल बोर्ड की नजर में 50 साल के जिडान उनकी टीम के लिए सबसे बेहतर दावेदार लग रहे हैं। अभी, ब्राजील के पास कोई कोच नहीं है। वर्ल्ड कप में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कोच टीटे ने इस्तीफा दे दिया था। जिडान स्पेनिश क्लब रियल मैड्रिड के कोच रह चुके हैं। वे बतौर कोच रियल को 3 बार चैम्पियंस लीग जिता चुके हैं। रियल की टीम से ब्राजील के केसमिरो और विनिसियस जूनियर खेल चुके हैं। जिडान 1998 में वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाली फ्रांस की फुटबॉल टीम के सदस्य थे। उन्होंने फाइनल में दो गाेल कर टीम को ब्राजील के खिलाफ 3-0 से जीत दिलाई थी।
सेमीफाइनल तक का सफर नहीं कर पाई थी ब्राजील
फीफा वर्ल्ड कप में ब्राजील सेमीफाइनल तक का सफर भी तय नहीं कर पाई। क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से हराया था। निर्धारित समय तक दोनों टीमों गोल करने में सफल नहीं हो पाई। जिसके बाद मैच एक्सट्रा टाइम पर गया। वहां पर दोनों टीमों की ओर से 1-1 गोल हुए। 106वें मिनट पर ब्राजील की ओर से नेमार जूनियर ने गोल किया। इस गोल के 11 मिनट बाद मैच के 117वें मिनट पर क्रोएशिया की ओर से ब्रूनो पेटकोविच ने गोल किया और इस तरह दोनों ही टीमें बराबरी के स्कोर पर आ गईं।