रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ देख लोगों ने पकड़ लिया माथा
रोहित शेट्टी की मल्टी-स्टारर फिल्म ‘सर्कस’ इस शुक्रवार रिलीज हो चुकी है। ट्रेलर रिलीज के वक्त से ही फैंस रोहित शेट्टी की इस फिल्म के लिए खासे उत्साहित थे। लगातार हिट फिल्में देकर ‘हिट मशीन’ का तमगा पाने वाले रोहित शेट्टी की ‘सर्कस’ से भी ऐसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। इस फैमिली एंटरटेनर से रोहित शेट्टी ने लंबे समय बाद कॉमेडी में वापसी की है। ‘सर्कस’ में रणवीर सिंह, संजय मिश्रा, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर और मुरली शर्मा जैसे कई कॉमेडी स्टार्स हैं। माना जा रहा था कि यह फिल्म बॉलीवुड के लिए एक खुशखबरी लेकर आएगी और साल का सुखद अंत करेगी। पर इस फिल्म को जो रिव्यू मिला और दर्शकों का जो रिएक्शन है, उसे देखकर तो निराशा ही हाथ लगी है।