सऊदी सरकार का फैसला:एग्जामिनेशन हॉल में अब अबाया नहीं पहन सकेंगी लड़कियां, स्कूल या कॉलेज यूनिफॉर्म ही जरूरी

सऊदी अरब सरकार के एजुकेशन डिपार्टमेंट ने गर्ल्स स्टूडेंट से जुड़ा एक अहम कदम उठाया है। सऊदी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग एवेल्युशन कमीशन (ETEC) ने फैसला किया है कि लड़कियां एग्जाम हॉल में अबाया नहीं पहन सकेंगी। अबाया एक तरह का फुल बुर्का होता है। यह सऊदी अरब की महिलाओं का पारंपरिक लिबास है।

आदेश में साफ कहा गया है कि एग्जाम हॉल में उन्हीं स्टूडेंट्स को एंट्री दी जाएगी जो स्कूल या कॉलेज द्वारा तय की गई यूनिफॉर्म पहनेंगी। यह यूनिफॉर्म सरकार द्वारा तय नियमों के हिसाब से होनी चाहिए और यह ध्यान रखा जाना चाहिए कि इसे पब्लिक प्लेसेज यानी सार्वजनिक जगहों पर पहनने में दिक्कत न हो।

एजुकेशन मिनिस्ट्री की सलाह

  • ETEC को सऊदी अरब में आमतौर पर एजुकेशन एवेल्यूशन अथॉरिटी कहा जाता है। यह अथॉरिटी मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के तहत काम करती है। इसका काम मुल्क के एजुकेशन और ट्रेनिंग सिस्टम को बेहतर बनाना और एग्जाम कंडक्ट करना है।
  • सऊदी सरकार ने 2017 में ETEC की स्थापना की थी। पहले यह इंडिपेंडेंट बॉडी थी। बाद में इसे मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन का हिस्सा बना दिया गया। इस बॉडी की जरूरत इसलिए महसूस हुई, क्योंकि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान (MBS) एजुकेशन सेक्टर को मॉडर्न बनाना चाहते थे। इसके लिए सरकार ने खासतौर पर ऑर्डर नंबर 120 जारी किया था।
  • सऊदी सरकार के नियमों के मुताबिक, ऑर्डर नंबर 120 के तहत किए जाने वाले आदेश का सख्ती से पालन करना होता है। इन ऑर्डर के जरिए बनाई गईं कमेटी या संस्थाएं सीधे प्रधानमंत्री को रिपोर्ट करती हैं। MBS क्राउन प्रिंस होने के साथ ही प्रधानमंत्री भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *