IS ने किया था PAK एम्बेसी पर हमला:जांच में जुटी पाकिस्तान सरकार

पिछले हफ्ते काबुल में मौजूद पाकिस्तान एम्बेसी पर हमला आतंकी संगठन IS ने किया था। कई मीडिया रिपोर्ट्स में अफगानिस्तान और पाकिस्तान की सरकारों के हवाले से इस तरफ इशारा किया जा रहा है। पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस बारे में साफ तौर पर कुछ नहीं कहा है। दूसरी तरफ, खुद IS ने हमले की जिम्मेदारी ले ली है।

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सीधे तौर पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। इतना जरूर कहा कि वो अफगान अथॉरिटीज के संपर्क में हैं और इस हमले की जांच की जा रही है। हमले में पाकिस्तान के एम्बेसेडर घायल हो गए थे। उस दौरान वो कैम्पस में टहल रहे थे।

आतंकवाद के खिलाफ जंग जारी रहेगी
काबुल में मौजूद पाकिस्तान एम्बेसी पर हमले के बारे में पूछे गए एक सवाल पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा- इस बारे में जांच चल रही है। हमारे पास कई तरह की रिपोर्ट्स आई हैं। इन्हें वेरिफाई किया जा रहा है। इतना जरूर है कि इस क्षेत्र में आतंकवाद का खतरा बढ़ता जा रहा है। हमें मिलकर इस खतरे से निपटना होगा। जहां तक पाकिस्तान का सवाल है तो हम इस बारे में तेजी से कदम उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *