शाहिद कपूर की वाइफ मीरा ने कहा – मुझे ये कॉन्सेप्ट समझ नहीं आता
मीरा राजपूत का कहना है कि उन्हें ये बातें बुरी लगती है जब कोई उनके नाम के पहले स्टार वाइफ का लेबल लगा देता है। मीरा राजपूत ने एक टॉक शो में बात करते हुए कहा है कि एक्टर की पत्नी को स्टार वाइफ कहा जा सकता है तो फिर एक्ट्रेस के पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहा जा सकता। बता दें कि मीरा राजपूत बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की वाइफ हैं। वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपनी फोटो और वीडियोज शेयर करती रहती हैं।
स्टार वाइफ जैसे कॉन्सेप्ट समझ नहीं आते
टॉक शो के दौरान मीरा ने कहा- “हमें ये स्टार वाइफ या स्टारकिड वाले कॉन्सेप्ट से बाहर निकलना चाहिए। ये बार-बार स्टारकिड या स्टार वाइफ जैसे शब्द सुनने में अच्छा नहीं लगता। मुझे समझ नहीं आता कि लोग ऐसे टर्म्स का यूज ही क्यों करते हैं।”
स्टार वाइफ ही क्यों स्टार हसबैंड क्यों नहीं
मीरा ने इस टॉक शो में आगे कहा- “किसी भी सेलिब्रिटी की पत्नी को स्टार वाइफ का लेबल दे दिया जाता है लेकिन किसी एक्ट्रेस के पति को स्टार हसबैंड क्यों नहीं कहा जाता। सिर्फ स्टार वाइफ ही क्यों कहना है।”