अनु कपूर से ऑनलाइन फ्रॉड करने वाला शख्स हुआ गिरफ्तार
बॉलीवुड एक्टर अनु कपूर दो महीने पहले ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गए थे। उनसे एक शख्स ने प्राइवेट बैंक का KYC ठीक कराने के नाम पर डिटेल्स लेकर 4.36 लाख रुपए की धोखाधड़ी की थी। हालांकि अब पुलिस ने उस आरोपी को मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने किए आरोपी के दस्तावेज और दो मोबाइल फोन को बरामद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपी का नाम आशीष पासवान है। वो बिहार में दरभंगा का रहने वाला है और उसे बैंक खाते खुलवाने में लोगों की मदद पर कमीशन मिलता है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आशीष के पास से कुछ दस्तावेज और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
आरोपी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की डिटेल्स के जरिए हुआ गिरफ्तार
एक स्पेशल टीम ने मोबाइल फोन नंबर और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की डिटेल्स के जरिए आरोपी की पहचान की। इस बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि आरोपी ने निजी बैंक में अपना खाता खोलते समय तस्वीर जमा की थी और इसी बैंक में अनु कपूर का भी खाता है।