पाकिस्तान में पहली बार ‘मुल्ला जनरल’ बना आर्मी चीफ
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार ने वर्तमान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा के साथ मिलकर देश में नए आर्मी चीफ की तैनाती कर दी है। शहबाज शरीफ ने इमरान खान के पत्नी बुशरा बीबी के भ्रष्टाचार की पोल खोलने वाले लेफ्टिनेंट जनरल असीम मुनीर को नया आर्मी चीफ नियुक्त किया है। इस्लाम के नाम पर भारत से अलग होकर बने पाकिस्तान में संभवत: पहली बार हुआ है जब एक ऐसा शख्स देश के सबसे शक्तिशाली पद की कुर्सी पर बैठा है जो ‘मुल्ला जनरल’ के नाम से जाना जाता है। विशेषज्ञों ने भारत को पाकिस्तानी सेना में इस्लामिक कट्टरपंथ से सतर्क रहने की सलाह दी है।
दरअसल, असीम मुनीर ने कुरान को पूरी तरह से याद कर रखा है और यही वजह है कि उन्हें मुल्ला जनरल कहा जाता है। पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक असीम मुनीर सऊदी अरब में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर तैनात रहने के दौरान कुरान को पूरी तरह से याद कर लिया था। यही वजह है कि उन्हें हाफिज-ए-कुरान कहा जाता है। मुनीर को धार्मिक रूप से बहुत कट्टर माना जाता है। पाकिस्तान के मामलों पर नजर रखने वाले भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के पूर्व विशेष सचिव रामनाथन कुमार का कहना है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान में कोई ऐसा आर्मी चीफ बना है जो कुरान को पूरी तरह से याद करने वाला है। इसलिए उन्हें मुल्ला जनरल कहा जा सकता है।