KCR की बेटी ने BJP सांसद को दी धमकी:कहा- बीच चौराहे पर चप्पल से मारूंगी
तेलंगाना के CM के. चंद्रशेखर राव की बेटी और TRS MLC के. कविता भाजपा सांसद अरविंद धर्मपुरी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। उन्होंने सांसद को बीच चौराहे पर चप्पल से मारने की धमकी दी।
कविता ने कहा- अरविंद गंदगी की तरह हैं। हम उन पर पत्थर नहीं फेंकते। वह छिछोरा किस्म के व्यक्ति हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि ऐसा व्यक्ति भाजपा में है। अगर आप इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना जारी रखेंगे, तो मैं आपको निजामाबाद के चौराहे पर चप्पलों से पीटूंगी। हम चुप नहीं बैठेंगे। अरविंद ने इस मामले हैदराबाद के बंजारा हिल्स पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
दरअसल एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अरविंद पर मुख्यमंत्री के परिवार के बारे में एक अश्लील टिप्पणी करने का आरोप लगा था। इसके बाद बीते शुक्रवार को भाजपा नेता के हैदराबाद स्थित घर पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उनके घर में जमकर तोड़फोड़ की। घर की खिड़की और फर्नीचर में तोड़फोड़ डाले। सांसद के खिलाफ नारेबाजी की और उनके पुतले भी फूंका। हमले के वक्त सांसद घर पर मौजूद नहीं थे।