देशफीचर्ड

सोरेन से ED 5 घंटे से कर रही पूछताछ:मुख्यमंत्री बोले- 1000 करोड़ का घोटाला संभव नहीं

अवैध खनन मामले में ED की मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से पांच घंटे से रांची में पूछताछ जारी है। मुख्यमंत्री से पूछताछ के लिए 100 सवालों की लिस्ट तैयार की गई है। इसके लिए बकायदा दिल्ली से अफसरों की टीम रांची पहुंची है। इन सवालों में 1000 करोड़ के अवैध खनन का मामला। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सवाल शामिल हैं। साथ ही उनके विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा के घर से मिले दस्तावेजों के संबंध में भी सवाल किए जाएंगे।

ईडी ऑफिस में दो-ढाई घंटे से मुख्यमंत्री ने पूछताछ हो रही है। सीएम के लिए उनके घर से खाना ईडी ऑफिस आया है। खाने में रोटी, चावल, दाल और सब्जी भेजी गई है।

इधर ED की पूछताछ से पहले सोरेन ने ED, केंद्र सरकार और राज्यपाल को घेरा है। सोरेन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसे समन भेजे जा रहे हैं। जैसे मैं देश छोड़ने वाला हूं। सोरेन ने केंद्र पर सरकार को गिराने की साजिश रचने का आरोप लगाया है। राज्यपाल को घेरते हुए उन्होंने कहा कि वो साजिश रचने वालों का साथ दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *