शेयर है पर उसे बेचना नहीं चाहते, तो लोन अगेंस्ट शेयर्स भी मिल सकता है
मुंबई: आप इक्विटी में निवेश करते हैं। आपके पास कुछ अच्छे शेयर हैं। अचानक आपको पैसे की जरूरत पड़ी, लेकिन आप अपने शेयर नहीं बेचना चाहते। तो भी आप पैसे का इंतजाम कर सकते हैं। आप अपने शेयरों के बदले आसानी से लोन (लोन अगेंस्ट शेयर्स) हासिल कर सकते हैं।
किसने शुरू की है यह सुविधा
मिरे एसेट ग्रुप की नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज ने इस सुविधा की शुरूआत की है। यह लोन एनएसडीएल-रजिस्टर्ड डीमैट खातों वाले सभी यूजर्स के लिए MAFS मोबाइल ऐप के माध्यम से उपलब्ध होगा। मिरे एसेट फाइनेंशियल सर्विसेज शेयरों के बदले में एंड-टू-एंड डिजिटल लोन प्रदान करने वाली चुनिंदा कंपनियों में से एक है।