खास खबरफीचर्ड

5 दिन की रिमांड, नार्को टेस्ट और कोर्ट में नारे

नई दिल्ली: श्रद्धा हत्याकांड के मुख्य आरोपी आफताब की आज दिल्ली कोर्ट में पेशी हुई। इस दौरान दिल्ली कोर्ट के बाहर वकीलों ने जोरदार हंगामा किया। वकीलों को काबू करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वकीलों ने आफताब के लिए मौत की सजा की मांग की है। वकीलोंं ने जमकर आरोपी के लिए फांसी की मांग को लेकर नारेबाजी की। आफताब पर आरोप है कि उसने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वॉकर (Shraddha Walkar) की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसके शव के 35 टुकड़े कर डाले। पुलिस ने आरोपी के रिमांड की मांग को लेकर कोर्ट से अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने पांच दिनों के लिए आफताब की कस्टडी बढ़ा दी है।

‘फूड ब्लॉगर’ से बना बर्बर हत्यारा
पेशे से शैफ और फोटोग्राफर आफताब आमीन पूनावाला के बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा था एक दिन वह हैवानियत की सभी हदें पार कर देगा। पूनावाला (28) पर अपनी लिव-इन-पार्टनर श्रद्धा वालकर (27) की हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने का आरोप है। पेशे से ‘फूड ब्लॉगर’ की तुलना अब कुख्यात सीरियल किलर और यौन अपराधी जेफ्री डेहमर और टेड बंडी से की जा रही है, जिन्होंने कई महिलाओं के साथ बलात्कार किया, बर्बरता की और कई की हत्या कर दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *