ईरान में 19 साल के सेलेब्रिटी शेफ का कत्ल:हिजाब विरोधी प्रदर्शनों का अहम चेहरा था शाहिद

ईरान के मशहूर शेफ महरशाद शाहिद की हत्या कर दी गई है। शाहिद देश में चल रहे हिजाब विरोधी प्रदर्शन का एक अहम चेहरा बन गए थे। इसकी वजह से वहां की सरकार और मॉरल पुलिस उनसे बेहद खफा थी।मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि 19 साल के शाहिद को पिछले हफ्ते उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब वो हिजाब विरोधी प्रदर्शन कर रहे थे।

बाद में पुलिस ने उनके परिवार को शाहिद की डेडबॉडी सौंपी। शनिवार को उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

परिवार का दावा
शाहिद की फैमिली का दावा है कि उनके बेटे का कत्ल पुलिस ने किया। परिवार के मुताबिक- अब पुलिस हम पर दबाव बना रही है कि हम मीडिया को यह बताएं कि बेटे की मौत हार्टअटैक से हुई। हैरानी की बात यह है कि पुलिस और दूसरी सिक्योरिटी एजेंसीज शाहिद की मौत पर खुद कुछ बताने को तैयार नहीं। एक जज ने कहा- शाहिद के शरीर पर किसी तरह की चोट या फ्रैक्चर के निशान नहीं थे।

तो 20वां जन्मदिन मनाता शाहिद
शाहिद की हत्या के एक दिन बाद ही उनका जन्मदिन था। उनकी मौत के बाद से ईरान में शोक का माहौल छाया हुआ है। उनके अंतिम संस्कार में हजारो लोगों की भीड़ थी। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स ने उनकी मौत के लिए ईरानी अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया। ईरानी अमेरिकी लेखिका डॉ नीना अंसारी ने लिखा- वह बूटे रेस्तरां में एक टैलेंटेड युवा शेफ थे। ईरान में सुरक्षा बलों ने उन्हें बेरहमी से मार दिया। हम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *