जया बच्चन ने नातिन नव्या के टॉक शो में कहा
जया बच्चन ने हाल ही में कहा है कि उन्हें इस बात से कोई समस्या नहीं है कि उनकी नातिन शादी के पहले ही कभी मां बन जाए। जया ने अपनी नातिन नव्या नवेली नंदा के पॉडकास्ट में जिंदगी से जुड़ी हुई काफी सारे पहलुओं पर बात किया। जया का कहना है कि किसी भी रिलेशनशिप को लंबे समय तक चलाने के लिए फिजिकल अट्रेक्शन और फिजिकल रिलेशन बहुत जरूरी है। जया का ये भी कहना है कि अपने समय में उन लोगों ने ये सब अनुभव नहीं किया। उनका मानना है कि लाईफ में फिजिकल एसपेक्ट पर भी विचार करना चाहिए।
रिश्ते को लंबा चलाने के लिए फिजिकल रिलेशनशिप
जया ने अपनी नातिन नव्या से उनके पॉडकास्ट में बातचीत करते हुए कहा- “हो सकता है कि लोगों को मेरी इस बात से आपत्ति हो लेकिन मेरा मानना है कि किसी भी रिश्ते को लंबा चलाने के लिए फिजिकल रिलेशनशिप और फिजिकल अट्रेक्शन बहुत जरूरी है। हमारे जेनरेशन में हम लोगों ने इस सब बातों को कभी फील नहीं किया लेकिन अगर आज कल के बच्चे ये एक्सपेरिमेंट करते हैं तो दिक्कत क्या है।”