केंद्रीय मंत्री बोले- डंडा मारकर हम सबको ठीक कर देंगे:
आरा में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कहा कि ऐसे चोर मेयर और पार्षद को क्यों चुनते हैं आप लोग, जो काम ही नहीं करते। हम इन सबको डंडा मारकर ठीक कर देंगे। मैं भ्रष्ट नेता और उनके दलालों को जूते की नोंक पर रखता हूं। आप हमें वोट दीजिए या मत दीजिए, हम आपके लिए ईमानदारी से काम करते रहेंगे।
आरा कलेक्ट्रेट घाट पर NTPC ने 29.40 लाख रुपए की चार हाई मास्ट लाइट लगाई हैं। केंद्रीय मंत्री आरके सिंह स्थानीय सांसद होने की वजह से इसका उद्घाटन करने पहुंचे थे। उन्होंने खराब सड़कों को लेकर सभा में यह बात कही।
इस दौरान आरके सिंह अपने पुराने और कड़क अंदाज में दिखे। कहा- हमारी विकास की कई योजना आगे बढ़ रहे हैं। आजादी के बाद से अभी 5-7 साल के अंतराल में मैंने जो विकास किया है, इसके पहले कोई भी सांसद के द्वारा इतना विकास नहीं किया गया है। जो काम हमको दिया गया। उस काम को मैंने डंडा मारकर कराया। काम ऐसा हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ, ना ही हमारे बाद कभी होगा। सच्चे दिल और ईमानदारी से काम किया, किसी की परवाह नहीं की।