पिछले हफ्ते टॉप-10 में से 8 कंपनियों का mcap बढ़ा:

पिछले सप्ताह इक्विटी बाजारों में पॉजिटिव ट्रेंड के बीच टॉप-10 कंपनियों में से 8 का मार्केट कैपिटलाइजेशन टोटल 2.03 लाख करोड़ रुपए हो गया। इन कंपनियों में सबसे ज्यादा प्रोफिट रिलायंस इंडस्ट्रीज को हुआ। पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1,387.18 अंक (2.39%) चढ़ा था।

रिलायंस का mcap 68.29 हजार करोड़ रु बढ़ा
इस दौरान HDFC और बजाजा फाइनेंस को छोड़कर टॉप-10 में से 8 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन बढ़ा है। इंडेक्स हैवीवेट रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैपिटलाइजेशन (mcap) 68.29 हजार करोड़ रुपए बढ़कर 16.72 लाख करोड़ रुपए हो गया। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने mcap में 30.120 हजार करोड़ रुपए जोड़े। जिससे उसका टोटल मार्केट कैपिटलाइजेशन 5 लाख करोड़ रुपए हो गया।

ICICI बैंक का mcap 6.32 लाख करोड़ रु हुआ
ICICI बैंक का mcap 25.94 हजार करोड़ बढ़कर 6.32 लाख करोड़ रुपए और हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैपिटलाइजेशन 18.60 हजार करोड़ की बढ़त के साथ 6.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है। भारती एयरटेल का mcap मूल्यांकन 17.38 हजार करोड़ बढ़कर 4.43 लाख करोड़ रुपए पर पहुंच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *