दिवाली में पैकेज्ड स्वीट्स की बिक्री में होगी 25% तक ग्रोथ
दो वर्षों के बाद इस बार दिवाली किसी भी तरह के प्रतिबंध के बिना मनने की उम्मीद है। पैकेज्ड स्वीट्स इंडस्ट्री को इस दिवाली पर बिक्री में कोविड-पूर्व की तुलना में 20-25% बढ़ोतरी होने का अनुमान है। दरअसल पैकेज्ड स्वीट्स इंडस्ट्री के लिए त्योहारों की अच्छी शुरुआत रक्षाबंधन से हो ही गई है। इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के मुताबिक इस बार रक्षाबंधन में सालाना आधार पर 15-20% की ग्रोथ देखने को मिली थी और यही ट्रेंड नवरात्रि के दौरान भी देखने को मिला है।
पैकेजिंग का मिला फायदा
फेडरेशन ऑफ स्वीट्स एंड नमकीन मैन्युफैक्चरर्स के डायरेक्टर जनरल फिरोज नकवी ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि देश के स्वीट्स और नमकीन उद्योग को पैकेजिंग का काफी फायदा मिल रहा है। जो ग्राहक त्योहारों के दौरान चॉकलेट्स की तरफ जाने लगे थे, अब वे भी पैकेज्ड मिठाइयों के कारण वापस देशी मिठाइयों की तरफ लौटने लगे हैं। इंडियन स्वीट्स मैन्युफैक्चरर्स अब आकर्षक पैकेजिंग का उपयोग करने लगे हैं।