तलाक के बाद एक बार फिर प्यार में रैपर बादशाह
रैपर और सिंगर बादशाह पहली पत्नी जैसमिन से 2 साल पहले अलग हो चुके हैं। तलाक के बाद अभी तक रैपर लोगों के बीच सिंगल का टैग लगाए हुए थे। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि वो पंजाबी एक्ट्रेस ईशा रिखी को डेट कर रहे हैं। इतना ही नहीं, खबरें हैं कि बादशाह ईशा को करीब 1 साल से डेट कर रहे हैं, लेकिन अपने पर्सनल रीजन के चलते हैं वो इस रिलेशनशिप को प्राइवेट ही रखना चाहते हैं।
बादशाह ने खुद को बताया था सिंगल
रैपर बादशाह कुछ दिनों पहले वेब सीरीज फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में उनका कैमियो था। बातचीत के दौरान बादशाह ने खुद को सिंगल बताया था, जिसके बाद अब खबरें आ रही हैं कि बादशाह पंजाबी एक्ट्रेस को करीब एक साल से डेट कर हैं। पिंकविला की रिपोर्टस् की मानें तो दोनों की दोस्त की पार्टी में पहली बार एक-दूसरे से मिले थे, जिसके बाद से बादशाह ईशा के साथ रिलेशनशिप में हैं।