मेदांता अस्पताल के बाहर फफक कर रो पड़े सपा नेता – राजनैतिक पिता नहीं रहे, इतना कष्ट कभी नहीं हुआ…

नई दिल्ली : जैसे ही राजनीतिक मैदान के ‘पहलवान’ मुलायम सिंह यादव के निधन की खबर आई, सैफई से लेकर गुरुग्राम तक सपा कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। पिछले कई दिनों से यूपी के कई शहरों में कार्यकर्ता अपने नेताजी के जल्दी ठीक होने के लिए पूजा-पाठ और हवन कर रहे थे। 82 साल की उम्र में आज सुबह 8 बजकर 16 मिनट पर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का निधन हो गया। गुरुगाम के मेदांता अस्पताल में नेताओं और कार्यकर्ताओं का जुटना शुरू हो गया। गृह मंत्री अमित शाह ने अस्पताल पहुंचकर दिग्गज नेता को श्रद्धांजलि दी। सपा नेताओं के चेहरे पर उदासी साफ नजर आ रही थी। ऐसे ही एक सपा नेता टीवी चैनलों के कैमरे पर फफक कर रो पड़े।

मुलायम कई दिनों से वेंटिलेटर पर थे। मना करने के बावजूद कुछ नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे हुए थे। आज सुबह जैसे ही दुखद खबर मिली, उनकी आंखों से आंसू निकल पड़े। कपिल नाम के एक सपा नेता ने रोते हुए कहा, ‘इतना कष्ट कभी नहीं हुआ था जितना आज राजनैतिक पिता को खोने का हो रहा है। आज समाजवाद के एक युग का अंत हुआ है।’ अस्पताल के बाहर रोते हुए कपिल ने कहा कि एक ऐसा योद्धा चला गया है जिसकी भरपाई करना मुश्किल है। वह बोले जा रहे थे और आंसू लगातार निकल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *