मंथली इनकम अकाउंट से होगी हर महीने कमाई
सरकार ने पोस्ट ऑफिस की कई स्मॉल सेविंग्स स्कीम्स पर मिलने वाले ब्याज में बढ़ोतरी की है। इसी के चलते अब नेशनल सेविंग्स मंथली इनकम अकाउंट पर अब 6.6% की बजाय 6.7% सालाना ब्याज मिलेगा। इस स्कीम की सबसे अच्छी बात ये है कि इसके जरिए आप आपने लिए हर महीने इनकम का इंतजाम कर सकते हैं। हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं।
मिनिमम हजार और अधिकतम 9 लाख रुपए तक का निवेश
इस स्कीम के तहत अकाउंट को मिनिमम 1000 रुपए से खुलवा सकते हैं। वहीं अगर अधिकतम की बात करें तो अगर आपका अकाउंट सिंगल है तो आप 4.5 लाख रुपए तक अधिकतम जमा कर सकते हैं। वहीं अगर आपका ज्वाइंट अकाउंट है तो इसमें अधिकतम 9 लाख रुपए जमा किए जा सकते हैं।
हर महीने 5 हजार से ज्यादा की आमदनी
इसमें 6.7% सालाना ब्याज मिल रहा है। सालाना मिलने वाले ब्याज को 12 महीनों में बांट दिया जाता है और वह अमाउंट आपको हर महीने मिलता रहता है। अगर आप मंथली पैसा न निकालें तो वह आपके पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में रहेगी और मूलधन के साथ इन पैसों को भी जोड़कर आपको आगे ब्याज मिलेगा।
मान लीजिए अगर आप इस योजना के तहत 4.5 लाख रुपए का निवेश करते हैं तो अब आपको 6.7% सालाना ब्याज के हिसाब से सालाना 30,150 रुपए ब्याज मिलेंगे। वहीं अगर आप इसमें ज्वाइंट अकाउंट के तहत 9 लाख का निवेश करते हैं तो आपको 60,300 साल का ब्याज मिलेगा। इसे 12 महीनों में बराबर बांटें तो हर महीने 5,025 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है।