गुजरात में केजरीवाल पर फेंकी बोतल:राजकोट में गरबा देखने गए थे दिल्ली के CM
गुजरात दौरे पर गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर शनिवार रात को किसी ने प्लास्टिक की बोतल फेंक दी। हालांकि, केजरीवाल को बोतल लगी नहीं। पीछे से फेंकी गई बोतल उनके ऊपर से होते हुए दूसरी तरफ निकल गई। जिस जगह यह घटना हुई, वहां भीड़ थी इसलिए बोतल फेंकने वाले का पता नहीं चल सका।
केजरीवाल दो दिन के गुजरात के दौरे पर हैं। शनिवार को वे राजकोट में खोडलधाम मंदिर में गरबा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करते हुए जा रहे थे, उसी वक्त उन पर बोतल फेंकी गई। घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।