चीनी फोन कंपनियों की भारत में बाजार हिस्सेदारी घटेगी
सरकारी दबाव के चलते चीनी स्मार्टफोन कंपनियां भारत में अपनी बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैं। रेटिंग एजेंसी फिच ने बाजार पर नजर रखने वाली फर्म काउंटरपॉइंट और आईडीसी की रिपोर्ट के हवाले से यह बात कही है।
चीनी कंपनियां बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैं
फिच की रिपोर्ट में कहा गया है, ‘भारत में डिमांड मजबूत रहेगी। लेकिन हाल ही में सरकारी एजेंसियों द्वारा चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के खिलाफ की गई कार्रवाई असर दिखाएगी। चीनी कंपनियां बाजार हिस्सेदारी गंवा सकती हैं।’
भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 32% घटी
भारतीय राजस्व एजेंसियां ओपो, वीवो इंडिया और शाओमी के खिलाफ करीब 7,300 करोड़ रुपए की टैक्स चोरी के आरोप की जांच कर रही हैं। इसका असर नजर आने लगा है। मसलन, 2021 की दूसरी तिमाही से अब तक भारतीय बाजार में शाओमी की हिस्सेदारी 32% घट चुकी है।
स्मार्टफोन मार्केट में चीनी कंपनियों की पैठ मजबूत
जून तक देश की टॉप-5 स्मार्टफोन कंपनियों में 4 चीन की हैं, जिनका 63% बाजार पर कब्जा है। टॉप-5 में से एकमात्र सैमसंग चीनी कंपनी नहीं है। चीनी कंपनी शाओमी 19% बाजार हिस्सेदारी के साथ टॉप पर है। हालांकि बीते साल की तुलना में इसका मार्केट शेयर काफी घट गया है।