कार्तिक आर्यन से मिलने पहुंची फैन स्टेज पर फिसली
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का अंदाज और स्टाइल फैन्स का दिल जीत ही लेता है। कार्तिक हाल ही में जोधपुर के एक इवेंट में पहुंचे , जिसका एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कार्तिक स्टेज पर खड़े हुए दिखाई दिए, इस दौरान उनसे मिलने की खुशी में उनकी एक फैन भागती हुई स्टेज पर पहुंचते ही वह स्टेज पर फिसल जाती है मगर कार्तिक उसे अपना हाथ देकर उठाते हैं। जिसके बाद फैंस कार्तिक के इस जेस्चर की जमकर तारीफ करते हुए नजर आए। इस वीडियो को देख एक फैन ने कमेंट करते हुए कहा क्या बात है आपने तो दिल जीत लिया, तो वहीं दूसरे फैन ने कमेंट करते हुए कहा आप जेन्टलमेन हो।