लीजेंड्स लीग क्रिकेट में मुकाबले दौरान इकाना स्टेडियम की बत्ती हुई गुल
लखनऊ: भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम लखनऊ में लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा मैच भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच खेला गया है। दोनों टीमों के बीच मुकाबले के दौरान एक ऐसी घटना घटी जो कभी कभार ही देखने को मिलती है। दरअसल मैच के बीच में स्टेडियम की बत्ती गुल हो गई और चारों तरफ अंधेरा छा गया। कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम के बाद यह उत्तर प्रदेश का दूसरा हाई टेक क्रिकेट स्टेडियम है।
ऐसे में मैच के दौरान स्टेडियम की लाइट जाने की यह घटना काफी गंभीर है। स्टेडियम में पूरे 8 मिनट तक लाइट आने का इंतजार करना पड़ा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट में दुनियाभर कई बड़े क्रिकेटर हिस्सा ले रहे हैं। भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स के बीच अपने तय समय से शुरू हुआ था लेकिन बिजली की समस्या के कारण व्यवस्था की किरकिरी हो गई।