CM बघेल बोले- ऐसा तो नहीं कि BJP कोई षड्यंत्र कर रही है
रायपुर : बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के एक बयान से छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई हुई है। दरअसल, कार्यकर्ता सम्मेलन के मंच से जेपी नड्डा ने कहा था कि छत्तीसगढ़ में 71 आदिवासी पिछले दिनों मारे गए और सीएम केरल में जाकर राहुल गांधी के साथ ताली बजा रहे हैं।
सीएम भूपेश बघेल ने किया पलटवार
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के इस बयान के बाद कांग्रेस हमलावर है। कांग्रेस का कहना है कि जेपी नड्डा का बयान निंदनीय है। वो गलत बयानबाजी कर झूठ की राजनीति कर रहे हैं। वहीं, सीएम भूपेश बघेल ने भी नड्डा के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा तो नहीं कि बीजेपी कोई षड्यंत्र कर रही है। क्योंकि यहां किसी की मौत नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि भाजपा इस बयान का बचाव करने की स्थिति में नहीं है, क्योंकि जो हुआ ही नहीं उसका सप्ष्टीकरण कैसे दें। सीएम भूपेश बघेल ने आदिवासियों से माफी मांगने की बात कही है।
सीएम ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां
सीएम भूपेश बघेल ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुये कहा कि हमने राजीव गांधी किसान न्याय योजना और राजीव गांधी भूमीहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का लाभ लेने वाले किसानों के ऋण माफ कर दिये। इसके साथ ही एमएसपी भी दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार वनों से होने वाली उपज की भी एमएसपी पर खरीद कर रही है ताकि आम लोगों तक पैसा पहुंचे।