वर्ल्ड नंबर-1 इगा स्वातेक और नंबर-5 ओंस जेबुर ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई
इस बार US ओपन टेनिस ग्रैंड स्लैम के महिला सिंगल्स में नई चैम्पियन मिलेगी। शनिवार रात आर्थर ऐश स्टेडियम में पोलैंड की इगा स्वातेक और ट्यूनीशिया की ओंस जेबुर आमने-सामने होंगी। दोनों खिलाड़ी पहली बार इस ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं। यह लगातार दूसरा साल होगा, जब साल के इस आखिरी मेजर को नई चैंपियन मिलेगी।
स्वतेक ने सेमीफाइनल में आर्यना को हराया
पिछले साल ब्रिटेन की एमा राडुकानू ने टाइटल जीता था। पांचवीं सीड जेबुर को सेमीफाइनल में फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया को हराने में महज 66 मिनट लगे। दूसरी ओऱ् वर्ल्ड नंबर-1 स्वातेक को बेलारूस की आर्यना सबालेंका को मात देने में दो घंटे से ज्यादा पसीना बहाना पड़ा।
जेबुर ने गार्सिया को हराकर फाइनल में पहुंची हैं
जेबुर ने 17वीं सीड गार्सिया को 6-1, 6-3 से मात दी। वे फाइनल में जगह बनाने वाली नॉर्थ अफ्रीकन, अरब और टूयूनीशिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं। यह उनका लगातार दूसरा ग्रैंड स्लैम फाइनल है। वे विम्बलडन के खिताबी मुकाबले में कजाखस्तान की एलिना रायबकिना से हार गई थीं।