ऑस्ट्रेलिया का वनडे सीरीज पर कब्जा

ऑस्ट्रेलिया ने तीन वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में गुरुवार को न्यूजीलैंड को 113 रन से हरा दिया। इसके साथ ही कंगारू टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 195 रन पर सिमट गई। स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए। मिचेल स्टार्क ने 38 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड के सात बल्लेबाज डबल फिगर में भी नहीं पहुंच सके। कप्तान केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 17 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए लेग स्पिनर एडम जम्पा ने 9 ओवर में 35 रन देकर पांच विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और शॉन एबोट ने दो-दो विकेट लिए। एक कामयाबी मार्कस स्टोइनिस को मिली। इस जीत से ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड सुपर सीरीज के 10 पॉइंट्स मिले। स्ट्राक ने अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी जीता। ये पूरा मुकाबला ही गेंदबाजों के नाम रहा। दोनों टीम के गेंदबाजों ने पूरे मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।

तेज गेंदबाजों ने किया ऑस्ट्रेलिया को चित
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान के फैसले को न्यूजीलैंड गेंदबाजों ने सही साबित किया। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिए। अच्छी गेंदबाजी के कारण ऑस्ट्रेलिया 50 ओवर में केवल 195 रन ही बना पाई। बाएं हाथ के गेंदबाज बोल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के 4 विकेट अपने नाम किए। दूसरी ओर माट हेनरी ने 3 विकेट झटके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *