आखिर सुनक क्यों हारे , ब्रिटेन के लोगों ने अपने देश की महिला को ही तवज्जो दी
ब्रिटेन को नया प्रधानमंत्री मिल गया। कंजर्वेटिव पार्टी की दक्षिणपंथी प्रत्याशी लिज ट्रस ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को 20 हजार 927 वोट हरा दिया है। आइए जानते हैं शुरुआत में आगे चलने वाले तगड़े दावेदार सुनक क्यों हारे?
ब्रिटिश मीडिया इसकी कई वजहें बता रहा है। इनमें से दो अहम हैं।
- पहली: पत्नी अक्षता के पास ब्रिटेन की नागरिकता न होना।
- दूसरी: कंजर्वेटिव पार्टी के ज्यादातर ब्रिटिश मेंबर्स अपने ही देश के नागरिक को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे।
‘द गार्डियन’ के मुताबिक, कोरोना के दौर में सुनक ने ब्रिटिश इकोनॉमी को तबाह होने से बचाया। बहुत कम बोलने वाले और शांत मिजाज के सुनक फेवरेट जरूर हैं, लेकिन ट्रस पीछे नहीं हैं। जॉनसन भी लिज के फेवर में ही हैं।
दरअसल, ब्रिटेन में सुनक की छवि जॉनसन की गद्दी हथियाने वाले की बनी है। सुनक ने ही जॉनसन के खिलाफ इस्तीफा देकर बगावत शुरू की थी। कुछ दिन पहले बोरिस जॉनसन ने सुनक के खिलाफ ‘बैक एनीवन बट ऋषि’ नाम का सीक्रेट कैम्पेन भी शुरू किया था।