रविंद्र जडेजा ने खड़ी की नंबर-4 की मुसीबत
ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा घुटने की चोट के कारण एशिया कप के बचे हुए मैचों से बाहर हो गए हैं। टीम में उनकी जगह अक्षर पटेल लेंगे। बीसीसीआई ने शुक्रवार को बताया कि जडेजा को दाएं पैर के घुटने में चोट लगी है। वह इस समय बोर्ड की मेडिकल टीम की देखरेख में हैं। अक्षर को ‘स्टैंडबाय’ खिलाड़ियों में चुना गया था और वह जल्द ही दुबई में भारतीय टीम से जुड़ेंगे। जडेजा के बाहर होने के बाद अब भारतीय टीम मैनेजमेंट को एशिया कप के बाकी बचे मैचों के लिए अपनी रणनीति पर नए सिरे से विचार करना होगा।
X फैक्टर ही बदल गया
रविंद्र जडेजा बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और शायद इसी वजह से उन्हें रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ ने बैटिंग में प्रमोट किया था। टीम इंडिया के पास बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में ऋषभ पंत तो हैं, लेकिन क्या उन्हें प्लेइंग इलेवन में रखा जाएगा? अगर रखा जाता भी है तो क्यों उन्हें नंबर-4 पर उतारा जाएगा? इस तरह के कई सवाल उठ खड़े हुए हैं, जो रोहित शर्मा और राहुल द्रविड़ को टेंशन दे रहे होंगे। जडेजा की जगह टीम में शामिल हुए अक्षर भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं, लेकिन वह अधिकतर लोअर ऑर्डर में उतरते हैं। क्या उनपर भारत दांव खेलेगा?