कर्नाटक में पोस्टर विवाद:तुमकुरु में सावरकर के पोस्टर फाड़े गए
कर्नाटक में पोस्टर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। यहां के तुमकुरु शहर में मंगलवार को वीर सावरकर के पोस्टर फाड़े गए। इससे पहले सोमवार को शिवमोगा शहर में सोमवार को दो गुटों में झड़प हुई थी। यहां के अमीर अहमद सर्कल में हिंदू संगठन के लोगों ने वीर सावरकर का पोस्टर लगाया था। इसके बाद टीपू सुल्तान सेना ने विरोध किया और अपना झंडा लेकर पहुंच गए।
इन्होंने टीपू सुल्तान के पोस्टर लगाने की कोशिश की। विवाद रोकने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा। बाद में सावरकर की तस्वीर भी हटा दी गई। इलाके में तनाव को देखते हुए पूरे शहर में धारा 144 लगा दी गई है। शिवमोगा के DM ने मंगलवार को शहर और भद्रावती टाउन लिमिट में स्कूल और कॉलेज बंद रखने का आदेश दिया है।
एडीजीपी आलोक कुमार ने मंगलवार को बताया कि यहां शराब की ब्रिकी पर रोक लगा दी गई है। शिवमोगा में तैनाती के लिए दूसरे जिलों से 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है।