क्या आकांक्षा शर्मा को डेट कर रहे हैं टाइगर श्रॉफ?
बॉलीवुड की फिल्मों में अपने एक्शन से सबका ध्यान खींचने वाले एक्टर टाइगर श्रॉफ का नाम इस समय आकांक्षा शर्मा से जोड़ा जा रहा है। कहा जा रहा है कि वह दिशा पाटनी से अलग हो गए हैं लेकिन उनसे भी हसीन एक्ट्रेस के प्यार की कैद में जकड़ गए हैं। लेकिन यह कौन हैं, जिनका जादू टाइगर के सिर चढ़कर बोल रहा है, चलिए बताते हैं
आकांक्षा शर्मा का जन्म 14 अप्रैल 1994 को हरियाणा के बहादुरगढ़ में हुआ था। यहीं के बाल भारती स्कूल से एक्ट्रेस ने अपनी पढ़ाई पूरी की थी।
आकांक्षा शर्मा हरियाणा से दिल्ली आकर शिफ्ट हो गई थीं। उन्होंने द्वारका के क्वींस वैली स्कूल में भी पढ़ाई की थी।आकांक्षा शर्मा को एक्टिंग से बेहद लगाव था। वह एक्टर बनना चाहती थीं और इसमें उनकी मां ने खूब सपोर्ट किया था।
आकांक्षा शर्मा कई एड्स और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। उन्होंने महेश बाबू, कार्ति और वरुण धवन के साथ काम किया है।