योगी सरकार के 2 मंत्री मुश्किल में:राकेश सचान को थोड़ी देर में सुनाई जाएगी सजा
योगी कैबिनेट के दो मंत्री मुश्किल में हैं। पहले मंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के राकेश सचान हैं और दूसरे मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद हैं। राकेश सचान को 31 साल पुराने एक मामले में कोर्ट ने उन्हें दोषी ठहराया है। आज उनके खिलाफ सजा सुनाई जाएगी।
मंत्री सचाव के बचाव पक्ष में कानपुर के दिग्गज वकीलों का पैनल कोर्ट पहुंच चुका है। एडवोकेट रामेंद्र सिंह कटियार के साथ बार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री कपिलदीप सचान, शिवकांत दीक्षित, नरेश चंद्र त्रिपाठी, राघवेंद्र प्रताप सिंह सहित 6 वकीलों के साथ राकेश सचान कोर्ट पहुंचे हैं।
सजा सुनाए जाने से पहले फाइल लेकर कोर्ट से निकले
साल 1991 में राकेश सचान से पुलिस ने एक अवैध हथियार बरामद किया था। उस वक्त वो सपा के साथ थे। इस मामले में सशस्त्र अधिनियम के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया। इसी केस में शनिवार को कानपुर की अपर मुख्य महानगर मजिस्ट्रेट-3 की अदालत में सुनवाई हुई।
कोर्ट ने सचान को दोषी ठहराया। इसके बाद बारी सजा सुनाने की थी। इससे पहले बचाव पक्ष को सजा पर बहस शुरू करने को कहा गया। मगर मामले में नया मोड़ तब आया, जब राकेश दोष सिद्ध आदेश की फाइल लेकर ही अदालत से गायब हो गए। अब कोर्ट की पेशकार ने मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज कराने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है।