पति विराट कोहली के साथ बैंड शुरू करेंगी अनुष्का शर्मा!
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इंडस्ट्री की टॉप हीरोइनों में से एक हैं। उनकी फिल्में लोगों को बेहद पसंद आती हैं। एक्ट्रेस अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर तो चर्चे में रहती ही हैं। साथ ही वो अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं। अनुष्का के पति विराट कोहली इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन हैं और उनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं और उनके आपस का बॉन्ड फैंस को भी खूब पसंद आता है। हाल ही में अनुष्का ने अपने इंस्टा पर पति विराट के साथ दो तस्वारें शेयर की हैं, जिनमें दोनों ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं। साथ ही एक्ट्रेस का कैप्शन सभी का ध्यान खींच रहा है।
पति के साथ बैंड शुरू करेंगी एक्ट्रेस?
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने पति विराट कोहली के साथ एक’बैंड’ शुरू करने का संकेत देते हुए इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं। पावर कपल ने बैकस्टेज पोज देते हुए सफेद टी-शर्ट और सैसी ब्लू जैकेट में ट्विन किया। अनुष्का ने तस्वीरों को कैप्शन दिया, ‘हमेशा एक क्यूट लड़के के साथ एक बैंड शुरू करना चाहती थी।’